23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साईं ब्लड बैंक, बोकारो को नोटिस जारी

रांची /बोकारो: हाइकोर्ट में बुधवार को नियम विरुद्ध संचालित ब्लड बैंकों को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीएन पटेल व न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने राज्य सरकार को ब्लड बैंकों की जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. साथ ही बोकारो स्थित साईं ब्लड बैंक को नोटिस जारी […]

रांची /बोकारो: हाइकोर्ट में बुधवार को नियम विरुद्ध संचालित ब्लड बैंकों को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीएन पटेल व न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने राज्य सरकार को ब्लड बैंकों की जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. साथ ही बोकारो स्थित साईं ब्लड बैंक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया.

प्रबंधन को जवाब दाखिल कर अपना पक्ष रखने को कहा गया. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए दो सितंबर की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता श्रेष्ठ गौतम ने खंडपीठ को बताया कि साईं ब्लड बैंक ने मरीज पूनम को हेपेटाइटिस बी संक्रमित मंटू यादव का खून चढ़ा दिया. इस बात की पुष्टि जांच में हो चुकी है.

राज्य में अधिकतर ब्लड बैंक नियम विरुद्ध संचालित हो रहे है. बोकारो जेनरल अस्पताल ब्लड बैंक सहित कई बैंकों का संचालन बिना लाइसेंस के ही किया जा रहा है. प्रार्थी राजेश कुमार सिंह ने जनहित याचिका दायर कर नियम विरुद्ध संचालित ब्लड बैंकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें