बोकारो. चीराचास को बोकारो से जोड़ने वाले पांडेयपुल के समांतर पुल का शिलान्यास मंगलवार को हुआ. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने पुल का शिलान्यास किया.
श्री नारायण ने कहा : पुल निर्माण से चीरा चास की अनेक समस्याओं का निदान हो जायेगा. पुल बनने से चीराचास की 50,000 आबादी लाभान्वित होगी. शिलान्यास से लोगों में हर्ष है. जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, संजय त्यागी, भोलू पासवान, कमलेश राय समेत कई मौजूद थे.