गोमिया. गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र दनिया ग्राम अंतर्गत मुररा बस्ती निवासी आदिवासी महिला मंथाली देवी (37) की मौत रविवार की रात झुमरा गांव में मलेरिया बुखार से हो गयी. वह झुमरा गांव अपने रिश्तेदार शुकर मांझी के यहां शादी समारोह में आयी थी. उसके पति धनीराम मांझी की मौत चार माह पहले मलेरिया बुखार से घर पर हो गयी थी. मंथाली की मौत के उसके दो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गये. उसके बच्चे मां को खोज रहे थे. सीआरपीएफ ने शव पहुंचवाया मुररा : शुकर मांझी के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह मंथाली के शव को गाड़ी से मुररा बस्ती पहुंचाये. जब इसकी जानकारी झुमरा पहाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों को हुई तो सीआरपीएफ ने मानवता का परिचय देते हुए मंथाली के शव को गाड़ी से उसके गांव भिजवाया. सीआरपीएफ ने उसके बच्चों को तत्काल कुछ रुपये भी दिये.झुमरा में कई ग्रामीण मलेरिया से पीडि़त : ग्रामीणों ने बताया कि झुमरा पहाड़ के गांवों में कई ग्रामीण मलेरिया बुखार से पीडि़त हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त व स्वास्थ्य विभाग से गांवों में कैंप लगा कर ग्रामीणों की इलाज कराने की मांग की है.
शादी समारोह में आयी महिला की मलेरिया बुखार से मौत
गोमिया. गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र दनिया ग्राम अंतर्गत मुररा बस्ती निवासी आदिवासी महिला मंथाली देवी (37) की मौत रविवार की रात झुमरा गांव में मलेरिया बुखार से हो गयी. वह झुमरा गांव अपने रिश्तेदार शुकर मांझी के यहां शादी समारोह में आयी थी. उसके पति धनीराम मांझी की मौत चार माह पहले मलेरिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement