17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिकाओं को मिलेगा 9.1 फीसदी ब्याज

बोकारो: बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए डाकघर ने एक नयी स्कीम आयी है. पोस्ट ऑफिस में 10 साल से कम उम्र की लड़कियों का खाता खोलने पर उन्हें विशेष लाभ मिलेगा. यह जानकारी बोकारो डीविजन के डाक सहायक अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार को दी. श्री कु मार ने बताया : सुकन्या समृद्धि योजना […]

बोकारो: बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए डाकघर ने एक नयी स्कीम आयी है. पोस्ट ऑफिस में 10 साल से कम उम्र की लड़कियों का खाता खोलने पर उन्हें विशेष लाभ मिलेगा. यह जानकारी बोकारो डीविजन के डाक सहायक अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार को दी. श्री कु मार ने बताया : सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने वाली लड़कियों को 9.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा.

जिले के प्रधान डाकघर सहित सभी उप डाकघर व ग्रामीण शाखा में यह योजना शुरू कर दी गई है.

श्री कुमार ने बताया : इस योजना के तहत दो दिसंबर 2003 या उसके बाद जन्मी बालिकाओं के पोस्ट आफिस में खाते खोले जा सकते हैं. योजना में शामिल बालिकाओं को 21 साल की उम्र होने तक या शादी के बाद बंद किया जा सकता है. खाता धारकों को कोर बैंकिग सुविधा का लाभ भी मिलेगा. यह सुविधा वर्तमान में प्रधान डाकघर में लागू है.
कौन खुलवा सकता है सुकन्या समृद्धि खाता : यह खाता 10 वर्ष तक की बच्चियों के नाम खुलवाया जा सकता है. आप यह खाता तभी खुलवा सकते हैं जब आप बच्ची के प्राकृतिक या कानूनन अभिभावक हों. आप एक बच्ची के नाम ऐसा एक ही खाता खुलवा सकते हैं. कुल मिला कर आप दो बच्चियों के नाम यह खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन अगर दूसरी बच्ची के जन्म के समय आपको जुड़वां बेटी होती है, तो आप तीसरा खाता भी खुलवा सकते हैं. यही नियम तीन बच्चे एक साथ पैदा होने पर लागू होता है.
कितने पैसे कर सकते हैं जमा : सुकन्या समृद्धि खाते में आप शुरू में 1,000 रु पये और उसके बाद 100 रु पये के गुणक में पैसे जमा करवा सकते हैं. एक वित्त वर्ष में डेढ़ लाख रु पये से अधिक नहीं जमा होनी चाहिए. खाता खोलने की तारीख से 14 साल बाद तक आप पैसे जमा करवा सकते हैं. एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1,000 रु पये जमा कना होगा. अगर आप न्यूनतम राशि जमा नहीं करवाते हैं तो आपको 50 रु पये की पेनल्टी देनी होगी.
मैच्योर कब होगा एकाउंट : बच्ची के 18 साल के होने से पहले आप खाते से पैसे नहीं निकाल सकते. उसके 21 वर्ष के होने पर सुकन्या समृद्धि खाता मैच्योर हो जायेगा. बच्ची के 18 वर्ष के हो जाने पर आपको आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है. मतलब, बच्ची के 18 वर्ष के होने पर आप 50 फीसदी तक की राशि की निकासी कर सकते हैं. अगर दुर्भाग्यवश, बच्ची की मृत्यु हो जाती है, तो खाता तुरंत बंद हो जायेगा और राशि अभिभावक को दे दी जायेगी. इस खाता को भारत में कहीं भी ट्रांसफर करवाया जा सकता है.
कैसे खुलवाएं खाता : पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक की किसी अधिकृत शाखा में आप सुकन्या समृद्धि एकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट और आपका पहचान पत्र व आवासीय पता देना होगा. खाते में पैसे चेक, कैश या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा करवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें