भंडारीदह: सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट (एसआरयू) भंडारीदह के मडगन मास के उत्पादन में लगे सी शिफ्ट के 50 ठेका मजदूरों को सोमवार से प्रबंधन ने काम से बैठा दिया है. प्रबंधन ने सी शिफ्ट के मजदूरों को काम पर नहीं लगाने का आदेश संवेदक को दिया है. इससे आक्रोशित मजदूरों ने आज सुबह एसआरयू के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बाद में मजदूर प्लांट गेट पर धरना पर बैठ गये हैं. इधर, मडगन मास के मजदूरों के आंदोलन का समर्थन अन्य विभागों के ठेका मजदूरों ने किया है. वे भी कार्य का बहिष्कार कर प्लांट से बाहर निकल गये. ठेका मजदूरों के आंदोलन के कारण प्लांट का उत्पादन ठप हो गया है. प्रबंधन को लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने आंदोलन का समर्थन करते हुए मजदूरों की मांगों को जायजा बताया है. इससे प्रबंधन को लाखों का नुकसान होने की खबर है. बताया जाता है कि मडगन मास के सी शिफ्ट में 50 मजदूर कार्यरत हैं जबकि तीन शिफ्ट में लगभग 125 मजदूर काम करते हैं. इस बाबत स्थानीय प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी है.
पूर्व से बैठाये गये है 200 ठेका मजदूर
प्लांट में छह माह पूर्व भी विभिन्न विभागों में कार्यरत लगभग 200 ठेका मजदूरों को प्रबंधन ने काम से बैठा दिया. इससे उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मजदूर प्लांट तो पहुंचे रहे हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा है.
प्लांट में कच्च माल की कमी बता कर प्रबंधन ने इन मजदूरों को बैठाया था. प्लांट के कोल ब्रेकिंग, प्रेस, क्लीन आदि विभाग छह माह से बंद है. इसे चालू करने को लेकर प्रबंधन ने अब तक कोई पहल नहीं की है.