सीबीएसइ पटना रिजन. 10वीं व 12वीं बोर्ड के लिए 10 एक्सपर्ट शिक्षक मनोनीत12 बोक 16 – डॉ अशोक सिंह- झारखंड से 06 व बिहार से 04 शिक्षक का हुआ है मनोनयन- रिजन के सभी स्कू ल को जारी कर दी गयी है अधिसूचना वरीय संवाददाता, बोकारोसीबीएसइ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी. मार्किंग स्कीम के लिए बोर्ड ने पटना रिजन से 10 शिक्षकों को मनोनीत किया है. इनमें छह झारखंड व चार बिहार के शिक्षक हैं. बोर्ड ने मार्किंग स्कीम के तहत चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह का मनोनीत किया है. डॉ सिंह का चयन 12वीं गणित विषय के लिए हुआ है. डॉ अशोक सिंह मार्किंग स्कीम के तहत मनोनीत होने वाले बोकारो के एकमात्र शिक्षक हैं. इनके अलावा 12वीं बोर्ड मार्किंग स्कीम के लिए झारखंड से सिर्फ एक शिक्षक का चयन हुआ है. नौ फरवरी को पटना रिजन के अधीन आने वाले सभी स्कूल को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. प्रश्न गलत होने पर शिकायत कर पायेंगे : पटना रिजन के स्कूल हेड प्रश्न के प्रारूप में किसी प्रकार की गलती की शिकायत संबंधित विषय के चयनित शिक्षक से कर पायेंगे. प्रश्न का पाठ्यक्रम से बाहर होना, प्रश्न के अनुवाद में गलती होना, सूचना गलत होना, छात्र के साहित्य स्तर से बाहर का सवाल होना व किसी अन्य तरह की गलती होने पर परीक्षा के 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करानी होगा.
BREAKING NEWS
मार्किंग स्कीम के लिए चिन्मय के डॉ अशोक सिंह मनोनीत
सीबीएसइ पटना रिजन. 10वीं व 12वीं बोर्ड के लिए 10 एक्सपर्ट शिक्षक मनोनीत12 बोक 16 – डॉ अशोक सिंह- झारखंड से 06 व बिहार से 04 शिक्षक का हुआ है मनोनयन- रिजन के सभी स्कू ल को जारी कर दी गयी है अधिसूचना वरीय संवाददाता, बोकारोसीबीएसइ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement