चास. झामुमो चास प्रखंड की ओर से भूमि अधिग्रहण बिल व स्थानीय लोगों को नियोजन देने की मांग को लेकर सोमवार को चास प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मोरचा का एक प्रतिनिधि मंडल चास सीओ को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर महतो व संचालन नंदराज महतो ने किया. बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा : बिना स्थानीय नीति के झारखंड सरकार द्वारा नियोजन दिया जा रहा है
भाजपा स्थानीय लोगों को नियोजन के नाम पर अपमानित कर रही है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अगर झारखंड सरकार द्वारा बहाली प्रक्रिया में स्थानीय को प्रमुखता नहीं देती है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, लुकमान अंसारी, कलाम अंसारी, हसन अंसारी, जितेंद्र यादव, अख्तर अंसारी, लंकेश्वर महतो, समर तुरी, सुफल बाउरी सहित अन्य मौजूद थे.
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड झामुमो कमेटी के तत्वावधान में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के निकट प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर करमाली व प्रदीप कुमार महतो ने किया. अंत में एक शिष्टमंडल ने बीडीओ को राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सौंपा.
जैनामोड़. झामुमो प्रखंड कमेटी ने सोमवार को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. धरना कार्यक्रम को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोहन मुमरू, झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य हरिशचंद्र मरांडी, बेरमो विस के नेता हीरालाल मांझी आदि ने संबोधित किया़ मौके पर अतुल रजवार, सिंधु चरण हेंब्रम, पंकज मरांडी, वंशी तुरी, मानिक महतो, ललिता कुमारी, सरुबाला देवी, बासो देवी, बिजोली देवी, आदि मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता मोहन मुर्मू व संचालन अतुल रजवार ने किया़ धरना के अंत में झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ रिंकु कुमारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा़.