उपायुक्त ने प्रखंडों को पत्र लिख कर किया सूचित
बोकारो : बोकारो जिले में अब मनरेगा कूप में लाल ईंट या बोल्डर का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा. इसकी जगह ऐश ब्रिक्स का इस्तेमाल किया जायेगा. डीसी अरवा राजकमल ने इस संबंध में सभी प्रखंड को पत्र लिख कर सूचित कर दिया है.
मालूम हो कि ‘प्रभात खबर’ में 15 अप्रैल और 16 अप्रैल के अंक में इस संबंध में खबर प्रकाशित की गयी थी कि जिले भर में ऐश ब्रिक्स उद्योग कैसे दम तोड़ रहा है? नियम के विपरीत जिले में लाल ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत सरकार का कानून है कि किसी भी ऐसे जिले में जहां कोयला या लिग्नाइट से बिजली बनायी जा रही है, वहां 100 किमी के दायरे में चिमनी ईंट भट्टा नहीं हो सकता.
बोकारो में चार ताप विद्युत परियोजनाएं हैं. डीसी के इस आदेश के बाद बोकारो के ऐश ब्रिक्स उद्योग लगाने वाले काफी खुश हैं. उन्होंने डीसी अरवा राजकमल को धन्यवाद दिया है. साथ ही प्रभात खबर के प्रयास की सराहना की है.