भोजुडीह : चंदनकियारी के ग्राम लाघला निवासी युवक मानिक राय बाबूजोड़ गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मानिक शनिवार की रात आठ बजे बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन के चालक ने काफी तेज गति से वाहन चलाते हुए धक्का मार दिया.
घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय झाविमो नेता अमर बाउरी पहुंचे. घायल अवस्था में मानिक को लेकर इलाज के लिए बोकारो स्थित अस्पताल में भरती कराया.