09 बोक 11 – पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालु 09 बोक 12 – मंदिर में स्थापित शिवलिंग की पूजा-अर्चना बोकारो के शिव मंदिर -10प्रतिनिधि, बोकारो सेक्टर-12 सी स्वास्थ्य केंद्र के सामने श्री ओंकारेश्वर शिव मंदिर 15 साल पुराना है. मंदिर की स्थापना 26 फरवरी 2000 में हुई है. प्रमुख पंडित यमुना तिवारी को मंदिर में पूजा करने को जिम्मा मिला है. सहयोग पुत्र ओमप्रकाश तिवारी करते हैं. श्री तिवारी ने बताया : वर्ष 1988 में एक झोंपड़ी की साफ-सफाई के दौरान में उसमें शिव की पंचमुखी प्रतिमा मिली. इसे देख स्थानीय शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना शुरु कर दी. 28 साल तक खुले आसमान के नीचे ही शिव के इस रूप की पूजा-अर्चना होती रही.मंदिर शिवलिंगाकार स्वरूप का : यह मंदिर शिवलिंगाकार स्वरूप का बना हुआ है. इस तरह के मंदिर का स्वरूप बोकारो जिला में कहीं नहीं है. मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा पंडित महेश्वर ओझा ने की है. मंदिर में राधा-कृष्ण, बजरंग बली व गणेश जी प्रतिमाएं स्थापित है. मंदिर संचालन में इनका योगदान : महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शंकर की विशेष पूजा-अर्चना के साथ-साथ 24 अखंड हरि-कीर्तन होता है. मंदिर के संचालन में श्रीराम ओझा, सत्यव्रत ओझा, विनयक चौबे, पीएन सिंह, सुरेंद्र पांडेय, पारस नाथ मिश्रा, यदुवंशी शर्मा, कपिलदेव राय व योंगेंद्र पांडेय सहयोग करते हैं. है.
BREAKING NEWS
झोंपड़ी में मिली थी शिव की पंचमुखी प्रतिमा
09 बोक 11 – पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालु 09 बोक 12 – मंदिर में स्थापित शिवलिंग की पूजा-अर्चना बोकारो के शिव मंदिर -10प्रतिनिधि, बोकारो सेक्टर-12 सी स्वास्थ्य केंद्र के सामने श्री ओंकारेश्वर शिव मंदिर 15 साल पुराना है. मंदिर की स्थापना 26 फरवरी 2000 में हुई है. प्रमुख पंडित यमुना तिवारी को मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement