बोकारो: धानडाबर ग्राम टोला लेवाटांड के शिक्षित बेरोजगार ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को गांव में हुई. अध्यक्षता महेश राय ने की. इसमें धानडाबर, लेवाटांड़, भतुआ, चौफांद, महराटांड़ के क्षेत्र में लगने वाले प्लांट का स्वागत किया है. ग्रामीणों ने कहा : प्लांट बिना दलाल के लगाया जाता है, तो स्वागत है.
इसके लिए उपायुक्त के अध्यक्षता में बैठक हो.
ग्रामीणों को योग्यता के अनुसार नियोजन दी जाये. मौके पर शंकर महथा, राजेश प्रसाद राय, आसित कुमार राय, प्रभात कुमार राय, गौरी मोदी, रोहित रजवार, शंकर तुरी, अमूल्य रजवार, प्रकाश सिंह चौधरी, फूलचंद रजवार, कैलाश नाथ राय, अमित कुमार राय, बादल कुमार राय आदि ग्रामीण मौजूद थे.