14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण

बोकारो. चास थाना क्षेत्र के चीरा चास निवासी एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लेने का मामला चीरा चास निवासी अजीत कुमार व पश्चिम बंगाल के हावड़ा बस स्टैंड चर्च के निकट प्रकाश लॉज के कर्मचारी अरुण कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा है कि 22 जनवरी को […]

बोकारो. चास थाना क्षेत्र के चीरा चास निवासी एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लेने का मामला चीरा चास निवासी अजीत कुमार व पश्चिम बंगाल के हावड़ा बस स्टैंड चर्च के निकट प्रकाश लॉज के कर्मचारी अरुण कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा है कि 22 जनवरी को उसकी पुत्री हेयर कटिंग कराने स्कूटी लेकर गयी थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. खोजबीन के दौरान स्कूटी लावारिस हालत में बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में मिला. खोजबीन के दौरान पता चला कि अजीत कुमार शादी की नीयत से पुत्री को बहला-फुसला कर हावड़ा ले गया है. हावड़ा बस स्टैंड के चर्च के पास प्रकाश लॉज के कर्मचारी अरुण कुमार दास ने दोनों को अपने लॉज में रखा था. कुछ दिन दोनों गायब हो गये. खोजबीन के बाद घटना की प्राथमिकी चास थाना में दर्ज करायी गयी है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट बोकारो. सेक्टर 12 के बारी को-ऑपरेटिव व तेतुलिया बस्ती में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्षों ने स्थानीय थाना में अनधिकृत रूप से जमीन पर आकर गाली-गलौज, मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पहला मामला तेतुलिया निवासी कुमुद रंजन सिन्हा के आवेदन पर दर्ज किया गया है. मामले में सेक्टर नौ डी, ए रोड, आवास संख्या 1768 निवासी अनिल कुमार, अनिल की पत्नी मोहन माधुरी व सेक्टर आठ बी, स्ट्रीट संख्या 18, आवास संख्या 1251 निवासी सुरेश प्रसाद को अभियुक्त बनाया गया है. दूसरा मामला अनिल कुमार के आवेदन पर दर्ज किया गया है. सोनाटांड़, आदर्श कॉलोनी स्कूल के पीछे रहने वाले कुमुद रंजन सिन्हा, अरविंद कुमार व चार-पांच अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें