अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के मुख्य बाजार सिटी सेंटर व विभिन्न सेक्टरों के शॉपिंग सेंटर में भी चलेगा. बीएसएल ने कब्जा धारियों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए जिला प्रशासन से दंडाधिकारी व पुलिस बल की मांग की गयी है. जिला प्रशासन के अनुसार, होली से पहले दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर अभियान को चालू किया जायेगा.
Advertisement
होली के पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान
बोकारो: बोकारो इस्पात प्रबंधन एक बार फिर से विभिन्न सेक्टरों में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए प्रबंधन ने विभिन्न सेक्टरों में कब्जा किये गये आवासों की सूची तैयार कर ली है. कब्जा धारियों की सूची में विभिन्न राजनीतिक दल के कुछ नेता व पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं. अतिक्रमण […]
बोकारो: बोकारो इस्पात प्रबंधन एक बार फिर से विभिन्न सेक्टरों में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए प्रबंधन ने विभिन्न सेक्टरों में कब्जा किये गये आवासों की सूची तैयार कर ली है. कब्जा धारियों की सूची में विभिन्न राजनीतिक दल के कुछ नेता व पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं.
इन सेक्टरों से हटेगा अवैध कब्जा
बीएसएल के सबसे अधिक आवास सेक्टर 12 व सेक्टर नौ में अवैध तरीके से कब्जा किये गये हैं. सेक्टर बारह के 19, सेक्टर नौ के नौ, सेक्टर छह के चार, सेक्टर पांच के चार, सेक्टर तीन के चार, सेक्टर आठ के दो, सेक्टर एक के दो, सेक्टर ग्यारह के एक, सेक्टर चार के एक, सेक्टर दो के एक व कैंप दो के एक आवास मुक्त कराये जायेंगे.
प्लॉट धारी भी सूची में शामिल
यह अभियान सिटी सेंटर व विभिन्न सेक्टरों के शॉपिंग सेंटर में भी चलेगा. सिटी सेंटर के कई प्लॉट धारी व दुकानदारों ने अपने प्लॉट व दुकान के सामने बीएसएल की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण कर लिया है. ऐसे दुकानदार से कब्जा वाली जमीन को मुक्त कराया जायेगा. सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बीएसएल के इस्टेट कोर्ट में केस चल रहा था. इस्टेट कोर्ट से आदेश पारित होने के बाद बीएसएल ने अवैध कब्जा धारियों की सूची तैयार की है. उक्त सूची के अनुसार, बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में कब्जा हुए 48 आवास को खाली कराया जायेगा.
श्री लेदर्स व मानसरोवर स्वीट्स भी अवैध कब्जा धारी
सिटी सेंटर के नटखट स्वीट्स के सामने बने झुग्गी-झोपड़ी व गुमटी को हटाया जायेगा. नटखट के सामने से बीजीएच जाने वाले रास्ता सेक्टर चार ए, लक्ष्मी मार्केट व सेक्टर चार डी से भी लगभग 150 झुग्गी-झोपड़ी, गुमटी व अवैध निर्माण को हटाया जायेगा. सेक्टर चार मारुति शो-रूम के सामने मैदान से अतिक्रमण हटाया जायेगा. सेक्टर चार ई, आवास संख्या 3089 के सामने मैदान में बनाये गये अवैध निर्माण को हटाया जायेगा. सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या जीडी-03 (श्रीलेदर्स दुकान) व जीडी-04 (मानसरोवर स्वीट्स) के सामने खाली जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया गया है. इस अवैध निर्माण को भी तोड़ा जायेगा. सेक्टर आठ बी, आवास संख्या 2039 से आवास संख्या 2060 तक सामने से कच्चे-पक्के मकान व अनाधिकृत निर्माण को हटाया जायेगा. सेक्टर चार ए, बीजीएच के पास व कैरेली स्कूल के पास से भी अवैध निर्माण कार्य व झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया जायेगा.
बीएसएल प्रबंधन ने अवैध कब्जा धारियों की सूची उपलब्ध करा दी है. सूची के अनुसार, विभिन्न सेक्टरों में अतिक्रमण हटाओ अभियान होली से पहले से चालू किया जायेगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिये कुछ दिनों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर बीएसएल को पुलिस बल उपलब्ध करा दिया जायेगा.
एसएन राम,
अनुमंडल पदाधिकारी, चास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement