बोकारो : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल शर्मा के के निर्देश के आलोक में बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने सभी तरह के पेंशनधारकों के खातों को आधार से जोड़ने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.
डीसी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व अन्य पेंशनरों के खातों को आधार से जोड़ा जाये, ताकि भुगतान में सुविधा हो सके. पेंशनरों का भुगतान भी खाता के माध्यम से हो, यह भी सुनिश्चित करें. उन्होंने जिला में अबतक आधार से जुड़े पेंशनरों की स्थिति की भी जानकारी मांगी है.