14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुंदीबाद बाजार में जल कर खाक हुईं दो दुकानें

बोकारो: सेक्टर 12 स्थित दुंदीबाद बाजार में गुरुवार की देर रात लगभग ढ़ाई बजे संभवत: शॉट सर्किट से दो दुकानों (कपड़ा व प्लास्टिक) में आग लग गयी. इससे लगभग 10 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ अग्निशमन दस्ता (दो दमकल, एक झारखंड सरकार व एक बीएसएल) ने कड़ी […]

बोकारो: सेक्टर 12 स्थित दुंदीबाद बाजार में गुरुवार की देर रात लगभग ढ़ाई बजे संभवत: शॉट सर्किट से दो दुकानों (कपड़ा व प्लास्टिक) में आग लग गयी. इससे लगभग 10 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ अग्निशमन दस्ता (दो दमकल, एक झारखंड सरकार व एक बीएसएल) ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास आग पर काबू पाया.

इसी बीच दुकानदारों ने प्रभावित दुकान मालिक नवल किशोर व नग नारायण राय को घटना की सूचना दी. इधर सूचना पाकर सुबह-सुबह बोकारो विधायक बिरंची नारायण घटनास्थल पर पहुंचे व दुकानदारों को ढाढ़स बंधाया. मौके पर भाजपा के वीरभद्र प्रसाद सिंह, संजय त्यागी, अवधेश यादव, आदित्य कुमार, वैद्यनाथ प्रसाद, प्रह्लाद वर्मा आदि मौजूद थे.

कैसे घटी घटना
ढ़ाई बजे रात्रि अचानक दुंदीबाद बाजार में एक कपड़ा व एक प्लास्टिक की दुकान से अचानक चड़चड़ाहट की आवाज आयी. इसके बाद धुआं उठने लगा. धीरे-धीरे धुआं आग की लपटों में बदल गया. जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, तब तक लपटें विवकराल रूप ले चुकी थीं. इसके बाद घटना की जानकारी बीएसएल व झारखंड सरकार फायर डिपार्टमेंट को दी गयी. लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है.
उपायुक्त दुंदीबाद बाजार के स्थायीकरण को लेकर उचित कार्रवाई शुरू करें. स्थायीकरण नहीं होने की स्थिति में दुकानों का बीमा नहीं हो पाता है. स्थायीकरण के मामले पर मैं मुख्यमंत्री व इस्पात मंत्री से भी वार्ता करूंगा. प्रभावित दुकानदारों को आपदा मद से मुआवजा मिलना चाहिए.
बिरंची नारायण, विधायक, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें