28 बोक 01 व 02 – भजन प्रस्तुत करते करते कलाकार व उपस्थित श्रद्धालु- सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर में ‘सूर्य सप्तमी महापर्व’ संपन्न वरीय संवाददाता, बोकारोसेक्टर 4 एफ स्थित सूर्य मंदिर में सोमवार को सूर्य सप्तमी महापर्व का आयोजन किया गया. शाम में भगवान भास्कर की विधिवत पूजा-अर्चना हुई. उसके बाद स्थानीय कलाकारों ने भजन संध्या का आयोजन किया. देर रात तक श्रद्धालु भक्ति रस में डुबकी लगाते रहे. आयोजन भास्कर सेवक समिति की ओर से किया गया.सूर्य सप्तमी के उपलक्ष्य में सूर्य मंदिर में पूजनोत्सव सह भक्तिगीतों के कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. नगर के शास्त्रीय व सुगम संगीतज्ञों ने भक्ति गीतों की धारा बहायी. गिटार वादक स्वराज कुमार राय, गायक श्याम कुमार, शशिकांत, अरुण पाठक, नीलम पांडेय, शिवपूजन मिश्र आदि कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुति दी.राम का गुणगान करिए…स्वराज राय ने गिटार पर राम का गुणगान करिए… व अरुण पाठक ने महाकवि विद्यापति की रचना माधव कते तोर करब बड़ाई़़़’ की भावपूर्ण प्रस्तुति से सबको आनंदित किया. तबले पर शिवपूजन मिश्र ने संगति की. भास्कर सेवक संघ के अध्यक्ष सीबी मिश्र, मदन मोहन मिश्र, मोहन मिश्र, अरुण कुमार मिश्र, एडी गुरु, रविशंकर मिश्र, डॉ. विभानंद सिन्हा, महेंद्र प्रसाद सहित काफी संख्या में श्रद्घालु उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
माधव कते तोर करब बड़ाई…
28 बोक 01 व 02 – भजन प्रस्तुत करते करते कलाकार व उपस्थित श्रद्धालु- सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर में ‘सूर्य सप्तमी महापर्व’ संपन्न वरीय संवाददाता, बोकारोसेक्टर 4 एफ स्थित सूर्य मंदिर में सोमवार को सूर्य सप्तमी महापर्व का आयोजन किया गया. शाम में भगवान भास्कर की विधिवत पूजा-अर्चना हुई. उसके बाद स्थानीय कलाकारों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement