पेटरवार: कसमार प्रखंड अंतर्गत सोनपुरा गांव स्थित हनुमान मंदिर में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की शादी करायी.
कसमार प्रखंड के दांतू निवासी शेखर कुमार नायक की पुत्री रानी कुमारी व ग्राम जामसिंग रामगढ़ निवासी सरजू नायक के पुत्र सुनील कुमार नायक के बीच पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
शादी के मौके पर ब्रजकिशोर नायक, बलदेव नायक, वीरेंद्र यादव, सोनपुरा पंचायत के उपेंद्र करमाली, उपमुखिया सुमर सिंह, वार्ड सदस्य अनिता देवी, योग माया देवी आदि उपस्थित थे.