13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी जयंती पर 22 लोगों ने किया रक्तदान

बेरमो फोटो जेपीजी 23-6 रक्तान करते नेताजी सुभाष सेवा संघ का पांचवां स्थापना दिवस मना फुसरो. नेताजी जयंती पर शुक्रवार को करगली बाजार में नेताजी सुभाष सेवा संघ का पांचवां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. संघ की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 22 लोगों ने रक्तदान […]

बेरमो फोटो जेपीजी 23-6 रक्तान करते नेताजी सुभाष सेवा संघ का पांचवां स्थापना दिवस मना फुसरो. नेताजी जयंती पर शुक्रवार को करगली बाजार में नेताजी सुभाष सेवा संघ का पांचवां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. संघ की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 22 लोगों ने रक्तदान किया. इससे पूर्व नप चेयरमैन नीलकंठ रविदास ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री रविदास ने कहा कि नेताजी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है. देश को आजादी दिलाने में नेताजी ने अहम भूमिका निभायी. लोगों को हक के लिए आंदोलन की सीख दी. झामुमो नेता देवीदास ने कहा कि संघ का सामाजिक कार्य सराहनीय है. अपना खून देकर जरूरतमंदों की जान बचायी जा सकती है. संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी के बताये रास्ते पर संघ अग्रसर है. हर साल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. मौके पर वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार, अर्चना सिंह, दुर्गा देवी, अशोक कुमार पांडेय, राधे कुमार सावन, विपिन कुमार, तेज प्रताप यादव, सुरेश सिंह, मकसूद आलम, रसीद खान, रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ यू महंती, योगेंद्र प्रसाद, राज कुमार, दिलीप, संजय कुमार, ब्रह्मदेव सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें