बोकारो: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिले के बोकारो व तेनुघाट न्यायालय में चल रहे मेगा लोक अदालत का समापन रविवार को हो गया. मेगा लोक अदालत का शुभारंभ 24 जुलाई को हुआ था. मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए 19 बेंच का गठन किया गया था.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी मेगा लोक अदालत की खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायालय के सब जज आरएस उपाध्याय ने मेगा लोक अदालत का संचालन किया. पांच दिनों तक चले मेगा लोक अदालत में कुल 712 मामलों का निष्पादन किया. इस दौरान बैंक, मोटर वाहन दुर्घटना, बीएसएनएल आदी के मामलों का निष्पादन कर 56 लाख रुपये की वसूली की गयी.
रविवार को मेगा लोक अदालत के दौरान कुल 167 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें तेनुघाट न्यायालय के 12 मामले शामिल हैं. लोक अदालत के अंतिम दिन 11 लाख 70, 143 रुपये की वसूली की गयी.