10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया में बीमा कर्मियों का प्रदर्शन

20 बोक 56 – गोमिया स्थित एलआइसी के शाखा कार्यालय में प्रदर्शन करते बीमाकर्मी.गोमिया. लियाफी संघ के बैनरतले गोमिया के बीमा कर्मियों ने 19 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को स्थानीय एलआइसी शाखा कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभा हुई. संघ के सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा : केंद्र सरकार बीमा […]

20 बोक 56 – गोमिया स्थित एलआइसी के शाखा कार्यालय में प्रदर्शन करते बीमाकर्मी.गोमिया. लियाफी संघ के बैनरतले गोमिया के बीमा कर्मियों ने 19 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को स्थानीय एलआइसी शाखा कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभा हुई. संघ के सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा : केंद्र सरकार बीमा अभिकर्ताओं का रोजी-रोटी छीनने में तुली है. समय रहते सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो अभिकर्ता सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे. मांगों में बीमा प्रीमियम पर सर्विस टैक्स बंद करने, टीडीएस की कटौती नहीं करने, बोनस की बढ़ोतरी करने, कमीशन पर टीआरडीए का गजट को लागू करने आदि शामिल है. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. बाद में प्रतिनिधिमंडल ने शाखा प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन में जितेंद्र शर्मा, रोशन लाल पटेल, दिनेश कुमार वर्णवाल, राकेश रंजन जायसवाल के अलावा उमाशंकर प्रजापति, श्यामल कुमार डे, रामप्रीत यादव, राकेश चौहान, सुरेश चौहान, संजय जायसवाल, महमूद आलम, प्रकाश ठाकुर, किशोर साव, संतोष गुप्ता, अजय कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें