महिला आश्रित संघ ने प्रधानमंत्री व कोयला मंत्री को लिखा पत्रसंवाददाता, बेरमोकोल इंडिया महिला वीआरएस संघ ने प्रधानमंत्री, कोयला मंत्री सहित मजदूर संगठनों को पत्र लिखा है, जिसमें स्पेशल फीमेल वीआरएस स्कीम की उम्र सीमा को 55 वर्ष से बढ़ा कर 58 वर्ष करने की मांग की है. पत्र में कहा है कि करीब 15 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद महिला वीआरएस स्कीम को मार्च 2014 में कोल इंडिया मंे लागू किया गया, जिसमें उम्र सीमा 50 वर्ष रखी गयी थी जो उचित व न्यायसंगत नहीं था. फिर इसके बाद कोल इंडिया प्रबंधन व मजदूर संगठनों से हुई वार्ता के बाद महिला वीआरएस स्कीम को 50 वर्ष से बढ़ा कर 55 वर्ष किया गया. इसकी समय सीमा 25 मई 2014 से 22 नवंबर 2014 तक निर्धारित की गयी, परंतु कोल इंडिया मंे बहुत सारी ऐसी महिला कर्मी है जो 15 वर्ष के लंबे अंतराल के कारण 55 वर्ष से ज्यादा उम्र की है. साथ ही शारीरिक रूप से बीमार एवं कार्य करने में असमर्थ है. वैसे महिला कर्मियों के साथ भेदभाव कर इस स्कीम के लाभ से वंचित किया जा रहा है. जो महिला कर्मी कार्य करने में सक्षम है उन महिला को वीआरएस का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने वीआरएस स्कीम का लाभ पुत्र के अलावा पुत्रियों को भी दिये जाने सहित वैसे महिलाएं जो बगैर किसी प्रमाण पत्र के अशिक्षित है तथा केटेगरी चार व पांच के पद पर नियुक्त है तथा उन्हें भी लाभ से वंचित किया जा रहा है, इसे भी खत्म किया जाय. उन्होंने महिला वीआरएस स्कीम की उम्र सीमा 55 वर्ष की सीमा को समाप्त कर 58 वर्ष योजना 17 मार्च 2014 से पूरी तरह लागू किये जाने का आग्रह किया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाकर्मियों को इसका लाभ मिल सके.
BREAKING NEWS
फीमेल वीआरएस की उम्र सीमा 58 करने की मांग
महिला आश्रित संघ ने प्रधानमंत्री व कोयला मंत्री को लिखा पत्रसंवाददाता, बेरमोकोल इंडिया महिला वीआरएस संघ ने प्रधानमंत्री, कोयला मंत्री सहित मजदूर संगठनों को पत्र लिखा है, जिसमें स्पेशल फीमेल वीआरएस स्कीम की उम्र सीमा को 55 वर्ष से बढ़ा कर 58 वर्ष करने की मांग की है. पत्र में कहा है कि करीब 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement