बोकारो: सेक्टर वन स्थित सर्किट हाउस में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी चास के उपस्थिति में ऐश पौंड के विस्थापित संगठनों के साथ बैठक हुई. नेतृत्व बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने किया. अनुमंडल पदाधिकारी चास श्याम नारायण राम व विधायक श्री नारायण ने विस्थापित संगठनों के साथ बातचीत कर सात फरवरी को त्रिपक्षीय वार्ता कराने का आश्वासन दिया.
इसके बाद विस्थापित संगठनों ने ऐश पौंड पर बंद कराये जा रहे काम-काज व धरना को वापस ले लिया. विस्थापित संगठनों ने विधायक व एसडीओ चास से नियोजन व मूलभूत सुविधाएं दिलाने की मांग की है.
..नहीं तो आठ फरवरी से अनिश्चित कालीन बंदी
विस्थापित ऐश पौंड प्रभावित मोरचा के अध्यक्ष देवाशीष सिंह ने कहा : सात फरवरी को त्रिपक्षीय वार्ता का आश्वासन मिला है. अगर वार्ता सकारात्मक नहीं हुई तो आठ फरवरी से ऐश पौंड का कामकाज अनिश्चित काल के लिए बंद किया जायेगा. विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के प्रधान महासचिव अशोक महतो व अध्यक्ष अजय महतो ने कहा : अगर इस बार भी धोखा हुआ तो परिणाम और भी बुरा होगा. मौके पर देवाशीष सिंह, अजरुन रवानी, उत्तम मिश्र, आजसू नेता बंकिम सिंह, नितिन सिंह, सुखदेव महतो, गणोश महतो, हसनुस अंसारी, अजय सहित दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे.