बेरमो फोटो जेपीजी 15-13 ट्रेन से रवाना होतीचंद्रपुरा. जलगांव में 60 वीं राष्ट्रीय स्कूली टेनिस वालीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने प्रखंड के लाहेरबेड़ा गांव की चार लड़कियां आज महाराष्ट्र के लिये रवाना हुई़ विवेकानंद मॉडर्न स्कूल लाहेरबेड़ा में पढ़ने वाली अलीशा कुमार, पूनम कुमारी, कविता कुमारी व रूबी परवीन 17 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगीं़ गुरूवार को कोच बनवारी रवानी व अपने परिजनों के साथ धनबाद अल्लापुजा एक्सप्रेस से रवाना होने से पूर्व प्रखंड प्रमुख अनील कुमार महतो ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी़ मौके पर मो़ मुमताज, रंजीत कुमार, मिथलेश कुमार, कामेश्वर कुमार, खेमनारायण महतो, सुरेंद्र कुमार, नासिर आलम, नीरंजन, आदित्य आदि उपस्थित थे़ लडकियों ने बताया कि वे इस प्रतियोगिता को जीतने के लक्ष्य को लेकर जा रही है़ खेलकूद प्रतियोगिता आज सेचंद्रपुरा. दामोदर फाउंडेशन द्वारा आज से स्थानीय पश्चिमपलली खेल मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है़ जिसमें प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों क बच्चे भाग लेंगें़ छात्रों के लिये 100, 200, 400, 1500 मीटर दौड़ 4 गुणा 100 रिले रेस, कबड्डी, शॉटपुट, उंची कूद व वॉलीबॉल तथा छात्राओं के लिये 100 व 200 मीटर दौड़ 100 मीटर स्कीपिंग रेस, कबड्डी, शॉटपुट, लंबी कूद आदि खेल प्रतियोगितायें है़ उक्त जानकारी फाउंडेशन के सचिव विजय कुमार ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत होनेवाले इस प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है़
BREAKING NEWS
फोटो: टेनिस बालीबॉल में भाग लेगी चंद्रपुरा की चार लड़कियां
बेरमो फोटो जेपीजी 15-13 ट्रेन से रवाना होतीचंद्रपुरा. जलगांव में 60 वीं राष्ट्रीय स्कूली टेनिस वालीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने प्रखंड के लाहेरबेड़ा गांव की चार लड़कियां आज महाराष्ट्र के लिये रवाना हुई़ विवेकानंद मॉडर्न स्कूल लाहेरबेड़ा में पढ़ने वाली अलीशा कुमार, पूनम कुमारी, कविता कुमारी व रूबी परवीन 17 जनवरी से 20 जनवरी तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement