15 बोक 02 – सडक सुरक्षा सप्ताह पर संदेश देते जीजीपीएस के विद्यार्थी15 बोक 03 – प्लीज… इस टोपी को उतार हेलमेट धारण करें…15 बोक 04 – विधायक, डीएसपी चास, डीएसपी यातायात, डीटीओ व प्राचार्य ने दिलायी शपथ – जीजीपीएस के बच्चों ने किया शहरवासियों को जागरूकसंवाददाता, बोकारोराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 से 17 जनवरी) के तहत गुरुवार को बोकारो जिला यातायात पुलिस व नेशनल रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हवाई हड्डा के समीप सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. वैसे वाहन चालक, जो हेलमेट पहने बगैर बाइक चला रहे थे, क्षमता से अधिक सवारी बैठा रखा था, उन लोगों को जीजीपीएस के विद्यार्थियों ने फूल देकर व माला पहना कर पूछा गया – अंकल आप हेलमेट क्यों नहीं पहने हैं? इस दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण, डीटीओ जयदीप तिग्गा, चास डीएसपी मनीष टोप्पो, यातायात डीएसपी रवींद्र सिंह, प्राचार्य जोश थॉमस व नेशनल रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य ने बच्चों को शपथ दिलायी कि, मैं यातायात नियम का पालन करुगां और दूसरो को भी ऐसा करने के लिए कहूंगा. डीटीओ ने की पेट्रोल पंप के प्रबंधकों के साथ बैठक : बोकारो परिसदन में डीटीओ जयदीप तिग्गा ने गुरुवार को पेट्रोल पंप प्रबंधक व मालिकों के साथ वार्ता की. इस दौरान वैसे ग्राहकों को पेट्रोल देने से मना किया. जिनके पास हेलमेट नहीं हो. ज्ञात हो कि डीसी उमाशंकर सिंह ने दो दिन पूर्व ही डीटीओ को पेट्रोल पंप प्रबंधकों के साथ वार्ता करने का निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
अंकल आप हेलमेट क्यों नहीं पहने हैं?
15 बोक 02 – सडक सुरक्षा सप्ताह पर संदेश देते जीजीपीएस के विद्यार्थी15 बोक 03 – प्लीज… इस टोपी को उतार हेलमेट धारण करें…15 बोक 04 – विधायक, डीएसपी चास, डीएसपी यातायात, डीटीओ व प्राचार्य ने दिलायी शपथ – जीजीपीएस के बच्चों ने किया शहरवासियों को जागरूकसंवाददाता, बोकारोराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 से 17 जनवरी) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement