बोकारो: अपनी मांगों के समर्थन में बोकारो प्रधान डाक घर के डाकिया अलग ढंग से आंदोलन पर उतरे. मंगलवार व बुधवार को हाफ पैंट पहन कर चिट्ठियां बांटी. आंदोलन अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले हुआ.
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अमर कुमार मिश्र ने कहा कि अगर इसके बाद भी मांगों पर पहल नहीं की गयी तो 17 अगस्त को हड़ताल की नोटिस दी जायेगी और 16 सितंबर से डाक कर्मी बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे. बुधवार को रामेश्वर प्रसाद, शशि दास, वीरेंद्र शर्मा, केके उपाध्याय,उत्तम महतो, गणोश हांसदा, अरविंद दास आदि ने हाफ पैंट में डाक वितरण किया.
ये हैं मांगें : पोस्टमैन कमेटी की सिफारिश लागू हो, पोस्टमैन से डाटा इंट्री का काम लिया जाये, पोस्टमैन मानकों में संशोधन हो, स्पीड पोस्ट वितरण प्रोत्साहन के भुगतान प्रक्रिया में परिवर्तन हो, बीटो का संयुक्तिकरण, भारी पार्सलों और इपीएफ वस्तुओं के वितरण पर अतिरिक्त भुगतान मिले, उचित अतिरिक्त पदों का सृजन व खाली पदों को भरा जाये, पोस्टमैन एवं एमटीएस कैडर का पुनर्गठन हो.