14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक टिकट ज्ञानवर्धन का माध्यम : गुप्ता

बोकारो: 1931 का एक रुपया, 1957 का डाक टिकट, आजाद भारत का पहला डाक टिकट, इसके अलावा जापान, अमेरिका, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशों के डाक टिकटों को मंगलवार को बोकारो के लोगों ने देखा. मौका था सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर कैंपस के गीता हॉल में धनबाद प्रमंडल की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘बोकारो […]

बोकारो: 1931 का एक रुपया, 1957 का डाक टिकट, आजाद भारत का पहला डाक टिकट, इसके अलावा जापान, अमेरिका, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशों के डाक टिकटों को मंगलवार को बोकारो के लोगों ने देखा. मौका था सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर कैंपस के गीता हॉल में धनबाद प्रमंडल की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘बोकारो स्टांप शो 2015’ का.

इससे पहले मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के इडी एस दास गुप्ता व डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शो का उद्घाटन किया. इडी श्री गुप्ता ने कहा : डाक विभाग का यह कार्यक्रम सराहनीय है. डाक टिकट संकलन छात्रों के बीच अनुशासन व ज्ञानवर्धन का सबसे बढ़िया साधन है. डीआइजी श्री शर्मा ने कहा : डाक टिकट संग्रहकर्ता विभिन्न प्रदर्शनियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं. शो में प्रधान डाकघर के डाकपाल सोमनाथ मित्र, एसएसपी अमित कुमार, परशुराम दास, विपिन सिन्हा, अजय, प्रदीप विश्वकर्मा, विमल कुमार पात्र, विश्वजीत, अर्चना, प्रसन्नजीत शर्मा आदि उपस्थित थे.

पांच हजार डाक टिकट हैं प्रदर्शनी में : धनबाद प्रमंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक विमल किशोर ने कहा : डाक प्रदर्शनी में 65 फेरम लगा है. जिसमें 5 हजार टिकट है. कहा : डाक टिकट के प्रदर्शनी के माध्यम से देश की सभ्यता संस्कृति व इसके इतिहास को समझा जा सकता है. सैयद हाफिज्जुदीन ने कहा : डाक टिकट किसी भी देश के संस्कृति के प्रचार-प्रसार का एक सशक्त माध्यम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें