14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलह जनवरी से फिर गूंजेगी शहनाई

09 बोक 09- 16 जनवरी से शुरू होगा शादियों का सीजन- जून 2015 तक चलेगा शादियों का दौरवरीय संवाददाता, बोकारोनये साल में 16 जनवरी से शादियों का मौसम शुरू होने से शहनाई की गूंज सुनाई देगी. ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शास्त्री के मुताबिक इस वर्ष 14 जनवरी को शाम मकर संक्रांति शुरू होगी. ऐसे में दान-पुण्य […]

09 बोक 09- 16 जनवरी से शुरू होगा शादियों का सीजन- जून 2015 तक चलेगा शादियों का दौरवरीय संवाददाता, बोकारोनये साल में 16 जनवरी से शादियों का मौसम शुरू होने से शहनाई की गूंज सुनाई देगी. ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शास्त्री के मुताबिक इस वर्ष 14 जनवरी को शाम मकर संक्रांति शुरू होगी. ऐसे में दान-पुण्य व परंपराओ का निर्वहन 15 जनवरी को सुबह से शाम तक किया जायेगा. इसके बाद 16 जनवरी को शादी-विवाह की शुरुआत होगी. शादियों का दौर जून 2015 तक चलेगा. आषाढ़ माह में चातुर्मास शुरू होने से देवशयन में विवाह नहीं होंगे. देवशयन काल प्रारंभ होने के साथ ही नक्षत्रो की स्थिति में भी काफी बदलाव बताया जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार, 14 जुलाई 2015 से शुक्र राशि में बृहस्पति आयेगा. तब विवाह के साथ उद्यापन आदि मांगलिक कार्य नहीं होंगे. टैंट, हलवाई, धर्मशाला बुक : फिलहाल आगामी शादियो को लेकर घरो में तैयारियां शुरू हो गयी है. बाजार में भी इसका असर दिखने लगा है. कपड़ा, ज्वैलरी, वाहन शोरूम सहित जरूरत की खरीदारी के लिए लोग बाजार की तरफ रूख कर रहे हैं. उधर शादी के लिए पंडित, हलवाई, घोड़ी, डीजे, धर्मशाला, ब्यूटीशियन आदि बुक हो चुके हैं. दान-पुण्य का अधिक मौका : दान-पुण्य करने वालो के लिए 2015 एक महीने ज्यादा अवसर लेकर आया है. 16 जून को अधिकमास शुरू होगा, जो 16 जुलाई तक रहेगा. इसके बाद चातुर्मास शुरू होंगे. चास-बोकारो के अधिकांश गेस्ट हाउस, सामुदायिक भवन व धर्मशालाएं बुक हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें