बोकारो: सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में मार्क्सवादी समन्वय समिति के केंद्रीय कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने किया. कहा : झारखंड के लोग रोजगार की उम्मीद में पलायन कर रहे हैं. राज्य सरकार के पास रोजगार की कोई नीति नहीं बनी है.
आज सबसे पहले स्थानीय नीति के साथ-साथ विस्थापन नीति बनाने की जरूरत है. किसान, मजदूर हित में नीति बना कर लागू किया जाये. इससे ही पलायन रोका जा सकता है. प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी होती जा रही है. नियोजन नहीं मिलने की दशा में उनका पलायन हो रहा है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, कोयला क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ जिला स्तर पर आंदोलन की जरूरत है.
बैठक में भूमि अधिग्रहण, कोयला उद्योग का निजीकरण, केंद्रीय कर्मियों का सेवाकाल में दो वर्ष कटौती सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गयी. मौके पर केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, विधायक अरूप चटर्जी, दिलीप तिवारी, मिथलेश सिंह, दिल मोहम्मद, राजेंद्र गोप, देवचंद महतो, बसंत कुमार, रामेश्वर महतो, केशव सिंह यादव, बी साहू, गणोश चौरसिया, निताई महतो, साधु महतो, सुकेश मुखर्जी आदि मौजूद थे.