वार्ता मंे ट्रेड यूनियनोें के शामिल होने की उम्मीद नहींबेरमो. निजीकरण, विनिवेश के खिलाफ सहित कई मांगों को लेकर कोयला उद्योग में श्रमिक यूनियनों द्वारा छह से 10 जनवरी तक कोल इंडिया मंे प्रस्तावित हड़ताल को लेकर कोयला मंत्री ने ट्रेड यूनियनों के साथ तीन जनवरी को दिल्ली में वार्ता बुलायी है. इस वार्ता मंे ट्रेड यूनियनों के शामिल होने की उम्मीद नहीं है. आज एटक नेता लखनलाल महतो, सीटू नेता सह जेबीसीसीआइ सदस्य डी रामानंदन एवं बीएमस नेता पीके दत्त ने कहा कि वार्ता में एटक व सीटू के नेता शिरकत नहीं करेंगे. संभवत: इंटक, एचएमएस व बीएमएस भी वार्ता में भाग नहीं लेगा. सीटू नेता डी रामानंदन ने कहा कि कोयला मंत्री ट्रेड यूनियन को कुछ नहीं समझ रहे हैं. पूर्व में जब वर्क टू रुल आंदोलन की बात हुई तो मंत्री ने कहा था कि कोल इंडिया मंे कुछ भी करने से पहले वे मजदूर संगठनों से बात करेंगे. इसके बाद दस फीसदी विनिवेश कर दिया गया. कोयला उद्योग के निजीकरण का बिल लोस से पास कराया गया. इसलिए अब मजदूर संगठन सरकार की मजदूर व उद्योग विरोधी नीतियों का जवाब हड़ताल से देना चाहती है.
BREAKING NEWS
मंत्री के साथ ट्रेड यूनियनों की वार्ता आज
वार्ता मंे ट्रेड यूनियनोें के शामिल होने की उम्मीद नहींबेरमो. निजीकरण, विनिवेश के खिलाफ सहित कई मांगों को लेकर कोयला उद्योग में श्रमिक यूनियनों द्वारा छह से 10 जनवरी तक कोल इंडिया मंे प्रस्तावित हड़ताल को लेकर कोयला मंत्री ने ट्रेड यूनियनों के साथ तीन जनवरी को दिल्ली में वार्ता बुलायी है. इस वार्ता मंे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement