02 बोक 03 – उफ! बारिश ने तो परेशान कर दिया है…02 बोक 04 – बारिश रूकने वाली नहीं है…02 बोक 05 – दोपहर एक बजे लेक रोड का नजारा02 बोक 06 – टूटेन गार्डेन मोड़ पर गिर पड़ा पेड़- दिन भर बूंदाबांदी रहने से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त – बारिश के बीच ठंड ने शहर की चहलकदमी में लगायी लगाम वरीय संवाददाता, बोकारोकड़ाके की ठंड के तेवर बारिश ने और तल्ख कर दिये. दिन भर बूंदाबांदी होने से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. शाम ढलते ही अलाव का सहारा लेने वालों के सामने सूखी लकड़ी का संकट छाया रहा. गुरुवार की रात अचानक आसमान में बादल घिर आये. थोड़ी-बहुत बारिश भी हुई. रात भर बूंदा-बांदी होती रही. शुक्रवार को सुबह की शुरुआत बारिश से ही हुई. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे और रूक -रूक कर बूंदा-बांदी होती रही. बीच-बीच झमाझम बारिश भी हुई. इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शुक्रवार को सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हो पाये. सुबह से देर रात तक बूंदाबांदी होती रही. बारिश के बीच ठंड ने शहर की चहलकदमी में लगाम लगा दी. ठंड से बचाव में अलाव का सहारा भी न रहा. लकड़ी गीली हो जाने से कई स्थानों पर अलाव नहीं जले. मुसाफिर ठंड से बचने के लिए कंबल ओढ़कर दुबके बैठे रहे. चौराहों, बाजार व होटल में चाय की चुस्की लेने वालों की खासी भीड़ रही. उधर, बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शहरवासी घर में रूम हीटर के पास जमे रहे. इधर, बारिश के कारण दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिला.
BREAKING NEWS
बारिश ने ठंड के तेवर किये और तल्ख
02 बोक 03 – उफ! बारिश ने तो परेशान कर दिया है…02 बोक 04 – बारिश रूकने वाली नहीं है…02 बोक 05 – दोपहर एक बजे लेक रोड का नजारा02 बोक 06 – टूटेन गार्डेन मोड़ पर गिर पड़ा पेड़- दिन भर बूंदाबांदी रहने से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त – बारिश के बीच ठंड ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement