10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट्स अब इ-मेल से एग्जाम अपडेट्स जानेंगे

बोकारो: एआइपीएमटी तथा जेइइइ की तैयारी कर रहे सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें एग्जाम अपडेट्स के लिए स्कूल व टीचर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीबीएसइ ने घर बैठे इ-मेल के माध्यम से विद्यार्थियों को एग्जाम अपडेट्स मुहैया कराने का […]

बोकारो: एआइपीएमटी तथा जेइइइ की तैयारी कर रहे सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें एग्जाम अपडेट्स के लिए स्कूल व टीचर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीबीएसइ ने घर बैठे इ-मेल के माध्यम से विद्यार्थियों को एग्जाम अपडेट्स मुहैया कराने का निर्णय लिया है.

बोर्ड ने संबंधित सभी स्कूलों से 10वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की सभी प्रकार की जानकारी मांगी गयी है, जिसमें उनके फोन और मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी शामिल है. इसका मुख्य उद्देश्य परीक्षाओं में होने वाले बदलाव व उसके पाठ्यक्र म के अपडेट होने से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को मुहैया कराना है.

बेहतर तरीके से तैयारी : 10वीं क्लास से हीं विद्यार्थी कंपीटीशन की तैयारी में जुट जाते हैं. कई बार पाठ्यक्र म में बदलाव संबंधी जानकारी न होने पर भी वे पुराने पैटर्न के हिसाब से तैयारी में लगे रहते हैं. अगर उनके पास परीक्षाओं से संबंधित अपडेट्स होंगे, तो वे बेहतर तरीके से तैयारी कर पायेंगे. इसके अलावा उनका बेस भी मजबूत हो पायेगा.

इसलिए पड़ी जरूरत : पहले प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित जानकारी स्कूल प्रिंसिपल को भेजी जाती रही है, जबकि पाठ्यक्र म में बदलाव की जानकारी संबंधित विषयों के टीचर्स को दी जाती रही है. बोर्ड के नोटिस में आया है कि कई जगहों पर विद्यार्थियों को सही समय पर पूरी जानकारी नहीं मिल पाई, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

सकरुलर से भी अपडेट : सीबीएसइ बोर्ड की इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब विद्यार्थी सीधे तौर पर ई-मेल के माध्यम से सीबीएसइ द्वारा जारी गाइडलाइन से जुड़ जायेंगे. इस योजना से जहां विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ेगी, वहीं वह सीबीएसइ द्वारा जारी सकरुलर से भी स्वयं को अपडेट रख पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें