बोकारो: 15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मनायेगा. यह जश्न है एकता, समानता व स्वतंत्रता का. उन शहीदों को इसके माध्यम से नमन करने का, जिनकी वजह से हमें खुल कर जीने की आजादी मिली. साथ ही सलाम उन जवानों को जो सीमा पर जागते हैं, ताकि हम चैन की नींद सो सकें. लेकिन, यह जज्बा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.
इसका कारण युवाओं की लाइफ स्टाइल में आया बदलाव व अभिभावकों की बदली हुई सोच है. सभी डॉक्टर, इंजीनियर बन कर अधिक पैसा कमाना चाहते हैं. ऐसे में सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल अपने 20 बच्चों को देश की सेवा के लिए तैयार कर रहा है. वह भी नि:शुल्क. इस स्कूल के 20 बच्चे देश के एयर फोर्स, आर्मी और नेवी का हिस्सा बन कर देश की सेवा करेंगे.
स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव तो बच्चों की तैयारी करायेंगे ही, साथ ही बाहर से प्रोफेशनल को भी तैयारी कराने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से बुलाया जायेगा.