– धूम-धड़ाके के साथ हुआ नए साल का स्वागत- हिंदी-भोजपुरी गीतों के कॉकटेल पर झूमते रहे युवावरीय संवाददाता, बोकारोकहीं पटाखों के साथ तो कहीं डीजे के धूम-धड़ाके के बीच साल 2015 का आगाज हआ. साल के पहले दिन कहीं दोस्तों ने मिल कर पार्टियां की तो कहीं गीत-संगीत के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. किसी ने मंदिर में जाकर माथा टेका तो कोई घूमने के लिए पार्क पहुंचा. नववर्ष को लेकर शहरवासियों का उत्साह चरम पर था. सिटी पार्क व जैविक उद्यान में तो मेले जैसा दृश्य था. आसमान का सतरंगी नजारा : सेक्टर-5 स्थित बोकारो क्लब सहित शहर में कई जगह नये साल के मौके पर रंगारंग कार्यक्र मों का आयोजन किया गया. सेक्टरों में जगह-जगह डीजे की धुन पर युवा देर रात तक हिंदी-भोजपुरी गीतों के कॉकटेल पर झूमते रहे. बुधवार की रात 11 बज कर 59 मिनट पर जम कर आतिशबाजी शुरू हुई, जो सुबह पांच बजे तक गूंजती रही. उधर, चास के कई कॉलोनियों में लोगों ने जम कर डांस किया. सुरक्षा को लेकर मुस्तैद थी पुलिसनये साल को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी भी मुस्तैद थे. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. फेसबुक और व्हाट्सऐप पर नये साल का जश्न काफी पहले से ही लोग मना रहे हैं. दूसरी ओर, सिटी पार्क में पिकनिक मनाने के लिए दिन भर लोग जुटते रहे. नववर्ष को लेकर बच्चों व युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था.
BREAKING NEWS
किसी ने मांगी मन्नत तो कोई पहुंचा पार्क
– धूम-धड़ाके के साथ हुआ नए साल का स्वागत- हिंदी-भोजपुरी गीतों के कॉकटेल पर झूमते रहे युवावरीय संवाददाता, बोकारोकहीं पटाखों के साथ तो कहीं डीजे के धूम-धड़ाके के बीच साल 2015 का आगाज हआ. साल के पहले दिन कहीं दोस्तों ने मिल कर पार्टियां की तो कहीं गीत-संगीत के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. किसी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement