21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनौतियों को बदला अवसर में

बोकारो: बीएसएल के लिये वर्ष 2014 कई मायनों में खास रहा. 2014 में बीएसएल ने अपने अस्तित्व के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे किये. संयंत्र ने चुनौतियों को अवसर के रूप में परिणत कर इस वर्ष कई अहम उपलब्धियां भी हासिल की. निष्पादन के स्तर में लगातार बेहतरी लाते हुए परियोजनाओं को पूरा करने की दिशा […]

बोकारो: बीएसएल के लिये वर्ष 2014 कई मायनों में खास रहा. 2014 में बीएसएल ने अपने अस्तित्व के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे किये. संयंत्र ने चुनौतियों को अवसर के रूप में परिणत कर इस वर्ष कई अहम उपलब्धियां भी हासिल की. निष्पादन के स्तर में लगातार बेहतरी लाते हुए परियोजनाओं को पूरा करने की दिशा में प्रगति की.

उत्पादन के अलावा निगमित सामाजिक गतिविधियों के क्रियान्वयन, नागरिक सुविधाओं में बेहतरी व चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं में संवद्र्घन का सिलसिला भी इस वर्ष जारी रहा. उपकरणों के अनुरक्षण, रख-रखाव व विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में किये गये प्रयासों के उत्साहजनक नतीजे 2014 में नजर आने लगे. कोल्ड रिपेयर के बाद कोक अवन बैटरी संख्या 4 की कमिशनिंग जनवरी माह में व व्यापक हॉट कॉम्प्लेक्स रिपेयर के बाद बैटरी संख्या 6 की कमिशनिंग नवंबर में अपने नियत समय पर ही की गयी.

हॉट मेटल का उत्पादन कर एक नया दैनिक रिकॉर्ड : वर्ष 2014 में अवन पुशिंग में वृद्धि के साथ ही ग्रॉस सिंटर, हॉट मेटल, इन्गॉट स्टील, कॉस्ट स्लैब, क्रूड स्टील, एचआर प्लेट, एचआर शीट व गैल्वनाज्ड क्वायल के उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई. वर्ष 2013 की तुलना में वर्ष 2014 में स्पेशल स्टील के उत्पादन व डिस्पैच में भी वृद्धि दर्ज की गयी. 11 अप्रैल को ब्लास्ट फर्नेस-2 से 5242 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर एक नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया गया. उधर, ब्लास्ट फर्नेस-5 से भी इस वर्ष हॉट मेटल उत्पादन का एक नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया गया.

चार फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल उत्पादन रिकार्ड : चार फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल उत्पादन का दैनिक, मासिक व कैलेंडर वर्ष रिकॉर्ड भी 2014 में बना. 2014 में 3037000 टन कॉस्ट स्लैब उत्पादन का भी कैलेंडर वर्ष रिकॉर्ड बना. एसएमएस-2 के कन्वर्टर-1 ने 4873 हीट्स की सर्वाधिक लाइनिंग लाइफ व एसएमएस-2 के ही मिक्सर-1 से 2693310 टन थ्रूपुट का नया कीर्तिमान भी इस वर्ष बना. इसके अलावा 805 वैगन टिप्ल्ंिाग का नया दैनिक रिकॉर्ड व एसएमएस-2 सीसीएस से 225 एमएम मोटे स्लैब की कॉस्ंिटग इस वर्ष की गयी.

एचआर प्लेट, एचआर शीट, जीपी क्वायल.. : एचआर प्लेट, एचआर शीट, जीपी क्वायल, जीपी शीट व स्लैब के डिस्पैच में 2014 के दौरान वृद्धि हुई. निष्पादन के अन्य क्षेत्रों में भी बेहतरी का सिलसिला लगातार जारी रहा.

बीजीएच में बढ़ायी गयी स्वास्थ्य सुविधाएं : बोकारो जेनरल अस्पताल में इस वर्ष लिक्विड ऑक्सीजन प्रणाली, ऑपरेशन थियेटर में दो नये एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन, नेफ्रोलॉजी विभाग में कन्टिन्युअस रीनल रिप्लेसमेन्ट थेरेपी मशीन, ऑर्थोपीडिक्स विभाग में अल्ट्रा साउंड बोन डेंसिटोमिटर और रेडियोलॉजी विभाग में नयी कम्प्यूटेड रेडियोग्रॅाफी प्रणाली जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी.

एसएमएस-डीमैग एक्सलेंस अवार्ड : बीएसएल समूह व इस्पातकर्मियों द्वारा श्रेष्ठता व बेहतरी के लिये किये जा रहे प्रयासों को व्यापक तौर पर मान्यता भी मिली. बीएसएल के सीईओ अनुतोष मैत्र को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स द्वारा वर्ष 2014 के लिये प्रतिष्ठित एसएमएस-डीमैग एक्सलेंस अवार्ड प्रदान किया गया. इस वर्ष चौदह बीएसएल कर्मियों को तीन अलग-अलग समूहों में विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चुना गया. इसी वर्ष बीएसएल के स्लैबिंग मिल में कार्यरत अशोक कुमार को नेशनल ब्रांड अंबेस्डर फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का सम्मान प्राप्त हुआ.

कई पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त हुआ : बीएसएल को सीआइआइ-आइटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड, ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण व सीएसआर की श्रेणी में अवार्ड, सीआइआइ-इस्टर्न रीजन प्रोडक्टिविटी अवार्ड, आइसीक्यूसीसी, इनसान, सीआइआइ-एक्सिम बैंक बीई अवार्ड आदि कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें