बोकारो: साहित्य अकादमी नयी दिल्ली की ओर से आयोजित साहित्यकार त्रय जय नारायण मल्लिक, वैद्य नाथ मल्लिक ‘विधु’ व आनन्द झा न्यायाचार्य पर केंद्रित जन्मशती संगोष्ठी साहित्य अकादमी कोलकाता के सभागार में शनिवार को हुई.
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सुविख्यात लेखक पंडित विद्यानंद झा, साहित्य अकादमी की मैथिली भाषा परामर्श मंडल की संयोजिका वीणा ठाकुर, साहित्य अकादमी के विशेष प्रतिनिधि पदाधिकारी देवेंद्र कुमार देवेश, मैथिली पत्रिका कर्णामृत के संपादक राजनंदन लाल दास, मैथिली साहित्य के सुप्रसिद्घ हस्ताक्षर पंडित कमलकांत झा, अमलेन्दु शेखर पाठक आदि ने किया. समारोह में अध्यक्ष के रूप में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के मैथिली-हिन्दी भाषा विशेषज्ञ व भारतीय भाषा संस्थान, मानव संसाधन विकास मंत्रलय, उच्च शिक्षा विभाग, मैसूर, भारत सरकार के मैथिली भाषा विशेषज्ञ, सुप्रसिद्घ साहित्यकार पंडित विद्यानंद झा की अध्यक्ष के रूप में समारोह में उपस्थिति को ऐतिहासिक महत्व की घटना मानते हुए अपने आपको गौरवान्वित अनुभव करते हुए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की.