14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी तो पार्टी शुरू हुई है..

बोकारो: मस्ती.., धूम.., धमाल.., अभी तो पार्टी शुरू हुई है.., अरे भाई पहले प्याज तो काट लो.., पहले खा लो उसके बाद नाचते रहना.., पिकनिक मनाने आये हो या बैडमिंटन खेलने.. ऐसे ही निराले अंदाज में बोकारो के विभिन्न जगहों पर रविवार को पिकनिक मनी. साल का अंतिम रविवार होने के कारण पिकनिक स्पॉट सिटी […]

बोकारो: मस्ती.., धूम.., धमाल.., अभी तो पार्टी शुरू हुई है.., अरे भाई पहले प्याज तो काट लो.., पहले खा लो उसके बाद नाचते रहना.., पिकनिक मनाने आये हो या बैडमिंटन खेलने.. ऐसे ही निराले अंदाज में बोकारो के विभिन्न जगहों पर रविवार को पिकनिक मनी.

साल का अंतिम रविवार होने के कारण पिकनिक स्पॉट सिटी पार्क, गरगा डैम आदि स्थानों पर मेला जैसा माहौल दिखा. कोई अपने परिवार के साथ, तो कोई अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पिकनिक का आनंद उठाते नजर आये. सभी पर नववर्ष का नशा चढ़ा हुआ था. वर्ष 2015 के स्वागत के जश्न में बोकारो डूब चुका है. पिकनिक स्पॉट, रेस्तरां, क्लब आदि सभी स्थानों पर नये साल का खुमार चढ़ गया है. रविवार को शहर में पिकनिक का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. युवक- युवतियां गानों की धुन पर थिरके, वहीं सीनियर अंताक्षरी खेलते दिखें. कोई खाना बनाने में मशगूल था, तो कोई इस पल को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहा था.

हर उम्र के लोग डूबे थे मस्ती में

हर उम्र के लोग पिकनिक के जरिये पूरे साल के खटास को दूर कर लेना चाहते थे. नाचने-गाने के अलावा पिकनिक में लोगों ने कई प्रकार के खेल भी खेलते नजर आयें. कोई बैडमिंटन में हाथ आजमा रहा था, तो कोई शतरंज के बिसात पर चाल चल रहा था. कहीं क्रिकेट की गेंदे सीमा पार कर रही थी, तो कहीं कबड्डी खेल किसी के सीमा में घुस कर दम दिखाने की कोशिश हो रही थी. कहीं चित्रकला प्रतियोगिता हुई तो कहीं डांस कंपीटीशन. शहर के हर पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ थी. फिल्मी गीतों पर थिरकते युवाओं का उत्साह देखते हीं बन रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें