बोकारो: कड़ाके की ठंड से गरीबों को बचाने के लिए प्रशासन ने नयी व्यवस्था लागू की है. अब अधिकारी सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. रात्रि भ्रमण में अधिकारी अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे. साथ ही सड़क पर ठिठुरते व खुले आसमान के नीचे कोई रात न गुजारे, इसका भी ख्याल रखेंगे. कोई सड़क पर होगा तो उसको उचित सुविधा मुहैया करायी जायेगी. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है. डीसी उमाशंकर सिंह ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पंचायत भवन, गली-मुहल्ले, कस्बे, चौराहों आदि पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है. स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्देश है.
संगठनों का सहयोग लें
असहायों को ठंड से बचाने के लिए सार्थक पहल का निर्देश देते हुए समाजसेवी व समाज के समर्थ लोगों की मदद लेने पर बल दिया गया है. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिले में इस प्रकार के कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को भी अधिकारी अपने साथ जोड़ें. इस कार्य में स्वैच्छिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये.
जल्द बांटे कंबल
डीसी ने जिले में आश्रय विहीन लोगों के बीच आवश्यकतानुसार कंबल वितरण का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यह कार्य तीन-चार दिनों में पूरा कर लेना है.