बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एसबीपी सिंह ने किया. बैठक में झुमरा पहाड़ व परीक्षेत्रीय 60 गांवों में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार ने झुमरा में मलेरिया नियंत्रण कार्ययोजना की जानकारी दी.
इसके अलावे उन क्षेत्रों की सहिया व वीएचएसएमसी सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने पर सहमति बनी, ताकि क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव व अभियान की निगरानी सही ढंग से हो सके.
तीन चरणों में चलाया जायेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम : गोमिया एमओ ने तीन चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की बात कही. इसमें पांच जनवरी को मवि रहावन में पचमो, झुमरा पहाड़, जमनीजारा, पोड़दाग, सात जनवरी को मवि बड़की चिंदरी में हुरलुग, चतरोचट्टी, र्की, लुदी, चुटे, सियारी, 12 जनवरी को बड़की सीधावाड़ा के मवि कुंदा में ललपनिया, महुआटांड, कोदवाटांड, तुलबुल, तिलैया पीएचसी के सहिया व सदस्यों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सहिया द्वारा निगरानी कार्य, छिड़काव, कीटनाशक वितरण, मजदूरों को मजदूरी उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. मौके पर एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीएमओ, डीवीडी सलाहकार आशीष, डीपीएम रवि शंकर, डीएएम अमित कुमार, बीपीएम गोमिया, एमटीएस बेरमो, गोमिया, जरीडीह व चंदनकियारी मौजूद थे.