21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांता क्लॉज बना डाक विभाग!

बोकारो: बोकारो के डाक टिकट संग्रह प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. वह 10 करोड़ रुपये का डाक टिकट देख सकेंगे. प्रधान डाक घर में 13-14 जनवरी को डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 10800 डाक टिकट प्रदर्शित किये जायेंगे. यह जानकारी झारखंड सर्किल के महाध्यक्ष अनिल कुमार ने दी. वह बुधवार को सेक्टर-2 […]

बोकारो: बोकारो के डाक टिकट संग्रह प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. वह 10 करोड़ रुपये का डाक टिकट देख सकेंगे. प्रधान डाक घर में 13-14 जनवरी को डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 10800 डाक टिकट प्रदर्शित किये जायेंगे. यह जानकारी झारखंड सर्किल के महाध्यक्ष अनिल कुमार ने दी. वह बुधवार को सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाक घर में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

श्री कुमार ने बताया : डाक घर के इतिहास से आम लोगों को रू-ब-रू कराने के लिए हर थीम के पुराने से पुराने डाक टिकटों को प्रदर्शित किया जायेगा. प्रदर्शनी में शहर के कई स्कूलों के छात्र भाग लेंगे. छात्रों के बीच डांस, म्यूजिक, क्विज व लेटर राइटिंग प्रतियोगिता होगी. हर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच-पांच प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा.

‘न्यू ईयर कार्ड ऑन फस्र्ट जनवरी’

श्री कुमार ने बताया : नये साल का ग्रीटिंग कार्ड बोकारो के लोगों को साल की पहली सुबह ही मिलेगा. इसके लिए डाक विभाग ने मैन पावर को तैयार किया है. बोकारो के विभिन्न डाक फ्रेंजाइजी में इसकी खास तैयारी की गयी है.

नये साल में बोकारो को तोहफा : श्री कुमार ने बताया : बोकारो के प्रधान डाक घर में 31 जनवरी तक ग्राहकों को एटीएम की सुविधा मिलेगा. शुरुआती दौर में एटीएम का प्रयोग सिर्फ डाक घर के ग्राहक ही कर सकेंगे. आरबीआइ की ओर से डाक विभाग को व्हाइट लाइसेंस मिलने के बाद डाक एटीएम को अन्य बैंकों से जोड़ दिया जायेगा. संभवत: जून के बाद यह सुविधा मिलने लगेगी. मालूम हो कि बोकारो प्रधान डाक घर को 29 दिसंबर से सीबीएस (कोर बैंकिंग सुविधा) से जोड़ दिया जायेगा. इसके लिए दो प्रकार की शुरुआती जांच प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है.

डाक घर भी देगा ‘कैश ऑन डिलीवरी’ की सुविधा : श्री कुमार ने बताया : डाक विभाग ने झारखंड में 11 इ-कॉमर्स कंपनी से समझौता किया है, जिससे इन कं पनी से ऑन-लाइन समानों की खरीदारी करने पर डाक विभाग की ओर से ‘कैश ऑन डिलीवरी’ की सुविधा दी जायेगी. श्री कुमार ने बताया : 15 जनवरी तक 25 कंपनियों से समझौता डाक विभाग कर लेगी, जिससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे. हर कंपनी से समान बुक कराने के बाद ग्राहक ऑन लाइन ट्रैक कर पायेंगे. इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट की स्थिति में तीन से पांच दिनों के अंदर समान नहीं मिलने पर डाक विभाग ग्राहकों के पैसे भी वापस कर देगा.

देश-विदेश में पार्सल सेवा

श्री कुमार ने बताया : डाक विभाग एक्सप्रेस पार्सल, बिजनेस पार्सल व इंटरनेशनल पार्सल के जरिये ग्राहक देश-विदेश में कहीं भी पार्सल भेज सकेंगे. ऐसे पार्सल चार से छह दिन में डिलीवर हो जायेंगे. एक्सप्रेस पार्सल 30 रुपये प्रति आधा किलो व बिजनेस पार्सल 45 रुपये प्रति दो किलो की दर से भेजे जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें