24 बोक 06 – स्वागत गीत प्रस्तुत करती छात्राएं 24 बोक 07 – मशाल जला कर शुरूआत करते सीआरपीएफ डीआइजी व अन्य- जीजपीएस में वार्षिक खेलकूद समारोह बोकारो. सेक्टर पांच स्थित गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआइजी वीरेंद्र कुमार टोप्पो, जीजीइएस सचिव हरभजन सिंह, प्राचार्य जोश थॉमस, डॉ केडी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि श्री टोप्पो, विशिष्ट अतिथि एसपी जितेंद्र सिंह व सिटी डीएसपी सहदेव साव ने विद्यार्थियों को खेल में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही. मार्च पास्ट के विजेताओं को सम्मानित करने के बाद खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. इससे पूर्व छोटे-छोटे बच्चों ने एरोबिक्स व राजस्थानी नृत्य कर अतिथियों का मन मोह लिया. सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने पंजाबी नृत्य भांगडा प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. प्रतियोगिता में बाधा दौड, मेढक रेस, जलेबी रेस, सैक रेस, बैलेंसिंग रेस, रिले रेस, बैलून फोड रेस, शू रेस, कैवेज रेस, रिले रेस शामिल किया गया था. विजेता धरत हाउस को 30 स्वर्ण पदक मिला, जबकि उप विजेता 27 स्वर्ण पदक लेकर पवन हाउस बना. विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उप प्राचार्य पीएस नाग, मनोरमा प्रसाद, स्वरूपा दास, डॉ अशोक सिंह, रीता प्रसाद, अनिल कुमार गुप्ता, फादर प्रदीश शैल, जगमोहन, लक्ष्मण मिश्रा, डॉ पीएन पांडेय, पीके झा, गुरमैल सिंह, परमजीत सिंह, गौतम, शिवा, वीके तिवारी, माहेश्वरी, अनिल, विमल पात्रा, रीतू, मोना, आनंद प्रकाश, एस चटर्जी, अविनाश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
30 पदक के साथ धरत विजेता
24 बोक 06 – स्वागत गीत प्रस्तुत करती छात्राएं 24 बोक 07 – मशाल जला कर शुरूआत करते सीआरपीएफ डीआइजी व अन्य- जीजपीएस में वार्षिक खेलकूद समारोह बोकारो. सेक्टर पांच स्थित गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआइजी वीरेंद्र कुमार टोप्पो, जीजीइएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement