10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी से चिपके रहे लोग, सड़कों पर सन्नाटा

23 बोक 01 – को-ऑपरेटिव मोड़ पर चुनाव परिणाम सुनने उमड़ी भीड़23 बोक 02 व 03 – सिटी सेंटर सेक्टर 4 स्थित टीवी पर चुनाव परिणाम देखते लोग23 बोक 04 – घर में टीवी पर चुनाव परिणाम की जानकारी लेता एक परिवार – मतगणना शुरू होते हीं चौक -चौराहों पर लगा मजमा- सरकारी कार्यालयों में […]

23 बोक 01 – को-ऑपरेटिव मोड़ पर चुनाव परिणाम सुनने उमड़ी भीड़23 बोक 02 व 03 – सिटी सेंटर सेक्टर 4 स्थित टीवी पर चुनाव परिणाम देखते लोग23 बोक 04 – घर में टीवी पर चुनाव परिणाम की जानकारी लेता एक परिवार – मतगणना शुरू होते हीं चौक -चौराहों पर लगा मजमा- सरकारी कार्यालयों में दिखा रविवार जैसा नजारा- बाजारों में देर शाम के बाद शुरू हुई चहल-पहल- चुनाव परिणाम जानने के लिए बेताब थे शहरवासी वरीय संवाददाता, बोकारोसुबह 9.00 बजे. सिटी सेंटर सेक्टर 4. पहलवान की लिट्टी दुकान. बोकारो से कौन आगे है… कितने वोट का मार्जिन है… सुबह 10.00 बजे. नया मोड़ चाय दुकान. बिरंची पहले राउंड में आगे हैं… अभी बहुत राउंड बाकी है, कुछ कहा नहीं जा सकता… सुबह 11 बजे. योधाडीह मोड़ चास. चंदनकियारी में अमर कितने वोट से आगे हैं… उमाकांत को कितना वोट मिला… मंगलवार को मतगणना शुरू होते हीं चास-बोकारो के चौक -चौराहे पर लोगों का मजमा लगा गया. जीत-हार की समीक्षा के साथ-साथ जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये. मतगणना को लेकर आलम यह था कि हर समय जाम जाम रहने वाला बाइ पास चास व मेन रोड चास पर वाहर सरपट दौड़ रहे थे. डीसी ऑफिस सहित सरकारी कार्यालयों में रविवार की छुट्टी जैसा नजारा दिखा. यहां न तो कोई अधिकारी था और न हीं कोई जनता पहुंची. बोकारो सहित पूरे राज्य का चुनाव परिणाम जानने के लिए लोग घरों में दिन भर टीवी से चिपके रहे. जो बाहर निकले वह भी जहां टीवी दिखा, वहीं चिपक गये. को-ऑपरेटिव मोड़ पर चुनाव परिणाम की घोषणा सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रह-रह कर जिंदाबाद के नारे भी लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें