बोकारो : को–ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 55 निवासी अनिल गुप्ता ने चास थाना में मामला दर्ज कराते हुए अभियुक्तों पर घर में घुस कर मारपीट करने, रंगदारी मांगने व समान चोरी कर लेने का आरोप लगाया है.
चास के वंशीडीह निवासी मंसूरी बाउरी, मधु बाउरी, शर्मिला बाउरी, रफीक अंसारी, सीता राम बाउरी, चास के विवेकानंद पथ निवासी विकास बाउरी व दिलीप बाउरी को अभियुक्त बनाया है.