महिला को अर्द्धनग्न कर घुमाने में 23 हिरासत में

तेनुघाट के चांपी गांव में शुक्रवार को एक महिला को अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाने के आरोप में पुलिस 23 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में पीड़िता के पति के बयान पर पेटरवार थाना में 31 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 86 /2020 में भादवि की धारा 354 बी, 188 ,147, 148, 149, 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से चांपी गांव पुलिस छावनी में तब्दील है.

By Prabhat Khabar | May 24, 2020 3:17 AM

तेनुघाट : तेनुघाट के चांपी गांव में शुक्रवार को एक महिला को अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाने के आरोप में पुलिस 23 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में पीड़िता के पति के बयान पर पेटरवार थाना में 31 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 86 /2020 में भादवि की धारा 354 बी, 188 ,147, 148, 149, 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से चांपी गांव पुलिस छावनी में तब्दील है.

बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम में एसडीपीओ समेत इंस्पेक्टर रुस्तम अंसारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी बीपी सिंह, पेटरवार थाना प्रभारी, गोमिया थाना प्रभारी आदि शामिल थे. इधर, तेनुघाट ओपी प्रभारी वीपी सिंह ने बताया कि अगर 21 मई की घटना की लिखित जानकारी थाना में दी गयी होती तो 22 मई की घटना नहीं होती. उस रात पुलिस चांपी गांव में गयी थी. ज्ञात हो कि शुक्रवार को चांपी गांव में एक महिला को ग्रामीणों ने मारपीट करते हुए मुंह में कालिख पोत दिया था. इसके बाद अर्द्धनग्न कर उसे पूरे गांव में घुमाया था.

Next Article

Exit mobile version