21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा जरूरी : आचार्य रामानंद

17 बोक 44 – संबोधित करते व मंचासीन आचार्य17 बोक 45 – उपस्थित आनंद मार्गी श्रद्धालु- आनंद मार्ग का पांच दिवसीय शिक्षा प्रशिक्षण शिविरसंवाददाता, बोकारोआनंद नगर में आनंद मार्ग की ओर से एजुकेशन रिलीफ एंड वेलफेयर सेक्शन की ओर से बुधवार से पांच दिवसीय शिक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. उद्घाटन आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम […]

17 बोक 44 – संबोधित करते व मंचासीन आचार्य17 बोक 45 – उपस्थित आनंद मार्गी श्रद्धालु- आनंद मार्ग का पांच दिवसीय शिक्षा प्रशिक्षण शिविरसंवाददाता, बोकारोआनंद नगर में आनंद मार्ग की ओर से एजुकेशन रिलीफ एंड वेलफेयर सेक्शन की ओर से बुधवार से पांच दिवसीय शिक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. उद्घाटन आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के भूमंडलीय सचिव आचार्य रामानंद अवधूत ने किया. कहा : आज शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार, उदासीनता व अकर्मण्यता हावी है. इससे मुक्ति पाना निहायत जरूरी है. इसके लिए श्रीश्री आनंदमूर्ति जी ने नव्यमानवतावादी शिक्षा पद्धति की स्थापना की. समाज को सही दिशा प्रदान करने वाले विद्यार्थियों को सही शिक्षा की जरूरत है. इन्हें नैतिक व आध्यात्मिक ज्ञान ही दूरदर्शी बना सकता है. विशिष्ट अतिथि आनंद मार्ग गुरुकुल के केंद्रीय शिक्षा सचिव आचार्य स्वरूपानंद अवधूत ने शिक्षा का इतिहास और भविष्य में गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डाला.200 प्रशिक्षणार्थी पहुंचे आनंद नगर : शिविर में भारत, नेपाल, दिल्ली सेक्टर सहित दर्जनों जगहों से लगभग 200 प्रशिक्षणार्थी पहुंचे हैं. प्रशिक्षण शिविर का मंच संचालन नेपाल से आये आचार्य ओमकारेश्वरानंद अवधूत ने किया. मौके पर आचार्य अविरामानंद अवधूत, आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत, आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत, अवधूतिका आनंद चितप्रभा आचार्या, अवधूतिका आनंद सुनीति आचार्या, ओकार सिंह ठाकुर, आचार्य अवनींद्रानंद अवधूत सहित दर्जनों आनंद मार्गी श्रद्धालु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें