मकाऊ: चर्चित कलाकार चिरंजीवी राम चरण तेजा की बालीवुड में पहली फिल्म ‘जंजीर’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं और उनका मानना है कि इस फिल्म से उनके बेटे को एक अभिनेता के तौर पर अपनी जगह मजबूत करने में मदद मिलेगी.
वर्ष 1973 की फिल्म ‘जंजीर’ के रीमेक में तेजा (28) अमिताभ बच्चन वाली भूमिका निभा रहे हैं. इसी फिल्म ने बच्चन की ‘एंग्री यंग मैन’ की छवि बनाई थी. केंद्र सरकार में पर्यटन मंत्री चिरंजीवी मकाउ में ‘अतुल्य भारत’ अभियान के प्रचार के लिए आईफा पुरस्कार समारोह में भाग ले रहे हैं.
चिरंजीवी ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि राम ने तेलुगू फिल्म उद्योग में मेरी जगह ली है. वह वहां अच्छा काम कर रहा है. उसे विश्वास है कि रिलीज में देरी के बावजूद उसकी बालीवुड की पदार्पण फिल्म सुपरहिट होगी। पिता के तौर पर मैं अपने बेटे की फिल्म को लेकर आशान्वित हूं क्योंकि यह उस समय की हिट फिल्म है और इसने अमिताभ बच्चन को ‘एंग्री यंग मैन’ का ठप्पा दिया।’’ ‘जंजीर’ के रीमेक में प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त ने भी अभिनय किया है. चिरंजीवी ने कहा कि वह अपने बेटे का उसके करियर के बारे में प्रचार करने में विश्वास नहीं रखते.