बोकारो: क्यूसीएफआइ हैदराबाद के सहयोग से बीएसएल में तीन दिवसीय कार्यशाला के तहत शुक्रवार को स्कूली शिक्षकों के लिए एचआरडी सेंटर में एक समारोह हुआ.
इसमें बीएसएल संचालित विद्यालयों सहित संत जेवियर, डीपीएस, पेंटिकॉस्टल असेम्बली, चिन्मय विद्यालय, एमजीएम, होली क्रॉस, जीजीपीएस, श्री अयप्पा, डीएवी स्कूल से लगभग 250 शिक्षकों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के तहत क्यूसीएफआइ के इडी डीके श्रीवास्तव ने शिक्षकों को गृहसज्ज से संबंधित फाइव एस प्रणाली के सिद्धांत पर प्रकाश डाला गया. शिक्षकों ने आयोजन का लाभ उठाया. फाइव एस प्रणाली की बारीकियों से अवगत हुए.