अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘जंजीर’ की इसी नाम से बन रही रीमेक फिल्म की रिलीज डेट घोषित हो गयी है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन का पहला पोस्टर भी लॉन्च हो गया है.
अपूर्व लाखिया निर्देशित फिल्म ‘जंजीर प्रोड्यूसरों के झगड़े के वजह से लंबे से अटकी थी. इसी वजह से यह फिल्म बनने के बाद भी अपनी रिलीज डेट तय नहीं कर पा रही थी.
अब यह झगड़ा सुलझ गया है. झगड़ा सुलझने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी गयी है. यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो रही है. अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राम चरण तेजा और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभायी है. राम चरण तेजा इस फिल्म में वही भूमिका निभा रहे हैं जो मूल ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन ने निभायी थी.
मूल फिल्म में जो रोल प्राण ने किया था इस रीमेक फिल्म में वह भूमिका संजय दत्त ने निभायी थी. इस फिल्म की कुछ बची हुई शूटिंग संजय दत्त ने जेल की सजा सुनाए जाने के बाद पूरी की थी.