21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं पुतला फूंका, कहीं जली मोमबत्तियां

बोकारो: नक्सली हमले में शहीद पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार व पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए बोकारो में बुधवार को कई कार्यक्रम हुए. कहीं मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी तो कहीं मोमबत्तियां जलायी गयी. घटना के विरोध में नक्सलियों का पुतला भी फूंका गया. हेल्पिंग हैंड्स : हेल्पिंग हैंड्स के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में […]

बोकारो: नक्सली हमले में शहीद पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार व पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए बोकारो में बुधवार को कई कार्यक्रम हुए. कहीं मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी तो कहीं मोमबत्तियां जलायी गयी. घटना के विरोध में नक्सलियों का पुतला भी फूंका गया.

हेल्पिंग हैंड्स : हेल्पिंग हैंड्स के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोकारो पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी, मुख्यालय डीएसपी मुकुंद सिंह, सिटी डीएसपी राजा राम प्रसाद, सिटी इंस्पेक्टर नरेश सहाय, पुलिस मेंस अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, संस्था के राजेश ठाकुर, गोपाल मुरारका, चंद्रपाल चंदानी, पप्पू चौधरी, अरुण पांडे, संजय सोनी आदि ने शहीद को नमन किया. मौजूद सभी सदस्य व पुलिस कर्मियों ने नक्सलियों की इस हरकत को घिनौना बताया.

बोकारो विकास फोरम : फोरम के सदस्यों ने शाम के करीब पांच बजे नक्सलियों का पुतला फूंका. फरोम के सदस्यों ने कहा कि नक्सली परिवर्तन के नाम पर आम जनता को लूट रहे हैं. निदरेष लोगों की जान ले रहे हैं. मौके पर अध्यक्ष ए सिंह, सचिव मिलन कुमार महतो, सुरेश सिंह, मनराज सिंह, अरुा रजवार, भीम सिंह, बैजू गोप, मुन्ना सिंह, मो. इबरार, शैलेंद्र यादव, वकील अंसारी, गुप्तेश्वर चौबे, देव प्रसाद चौबे, संतोष सिंह आदि मौजूद थे.

जनसंर्घष मोरचा : चास में मोरचा के सदस्यों ने शाम सात बजे मोमबत्तियां जला कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. नक्सलियों की कार्रवाई को अमानवीय बताया. मौके पर चेंबर से अध्यक्ष मनोज चौधरी, संजय वैद, मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र महतो, बिरंची नारायण, संजय शान, करमचंद गोप, सुहागो देवी, विपिन सिंह, गोपाल साहू, ओम प्रकाश, अजीत सिंहा, डीके त्रिवेदी, गोपाल, शिव शंकर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें