30 अगस्त को रिलीज होने जा रही प्रकाश झा की बहुप्रतिक्षित फिल्म सत्याग्रह में अमिताभ बच्चन एक अहिंसावादी बुजुर्ग के किरदार में हैं जिसके अपने उसूल हैं. इतने महान व्यक्तित्व को चरितार्थ करने के लिए अमिताभ का लुक भी काफी हैवी होना चाहिए था, जिसमें सच्चाई और सादगी दिखायी दे ना कि बनावटीपन.
इसलिए अमिताभ ने जो कपड़े फिल्म में पहने हैं, उनके ड्रेस डिजाइनर खुद निर्माता, निर्देशक और लेखक प्रकाश झा हैं. यूं तो प्रकाश झा बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं लेकिन वो ड्रेस-डिजाइनर भी है इस बारे में किसी को नहीं पता था. फिल्म में अमिताभ बच्चन का जो भी लुक सामने आ रहा है वो काफी प्रभावशाली दिखता है जिसका असर अगर फिल्म की रिलीज के बाद लोगों के दिलों-दिमाग पर होता है तो इसका सारा क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ प्रकाश झा को जाता है.
झा ने खुद कहा कि उन्होंने अपनी टीम के साथ बाजार में जाकर शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन पहले ही अमिताभ के लिए कपड़े खरीदे थे. झा ने कहा कि फिल्म में अमिताभ खादी के कुर्ते में नजर आयेंगे जिसका असर आप फिल्म की पूरी कहानी में ही देखेंगे. झा की इस फिल्म में अमिताभ के अलावा, करीना कपूर, अजय देवगन, अमृता रॉव और मनोज बाजपेई भी हैं.