10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्ट नेताओं के कारण झारखंडी गरीब : तोमर

बेरमो/चंद्रपुरा/दुगदा : खनिज-संपदा से परिपूर्ण झारखंड पूरे देश को खिला सकता है. अमीर प्रदेश होकर भी यहां की जनता गरीब है. भ्रष्ट नेताओं के कारण झारखंडी गरीब हैं. पूर्व की सरकारों ने सिर्फ राज्य का दोहन किया. यह कहना है केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का. तोमर दुगदा फुटबॉल मैदान में रविवार को बेरमो […]

बेरमो/चंद्रपुरा/दुगदा : खनिज-संपदा से परिपूर्ण झारखंड पूरे देश को खिला सकता है. अमीर प्रदेश होकर भी यहां की जनता गरीब है. भ्रष्ट नेताओं के कारण झारखंडी गरीब हैं. पूर्व की सरकारों ने सिर्फ राज्य का दोहन किया. यह कहना है केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का.

तोमर दुगदा फुटबॉल मैदान में रविवार को बेरमो से भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य के ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में बिजली की स्थिति ठीक नहीं हो तो उसे धिक्कार होना चाहिए. आप भाजपा प्रत्याशी बाटुल को जिता कर अपने हालात बदल सकते हैं.

भाजपा के नेतृत्व में ही सूबे का विकास होगा. झारखंड में बाप-बेटे की सरकार की विदाई का वक्त आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया के तहत विदेशों में बसे भारतीय उद्योगपतियों को अपने देश में उद्योग लगाने की अपील कर रहे हैं ताकि भारत में कल-कारखानों व उद्योग का जाल बिछे. बेरोजगार को रोजगार मिल सके. सभा में केंद्रीय ऊर्जा व कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा : झारखंड को अगले 30 वर्षो से सिर्फ कोयले के ऑक्शन से ढाई लाख करोड़ रुपये मिलेगा. इस राशि से राज्य का विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभा की भीड़ से बाटुल की जीत सुनिश्चित हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें